कानपुर। यहां की कमिश्नरेट पुलिस ने ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर में बीती 13 जनवरी की रात को हुए दोहरे हत्याकांड और डकैती का सटीक खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।यही नहीं पुलिस को इस घटना का लूटा हुआ माल भी बरामद करने में सफलता मिली है | वहीं इस बड़ी वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को पुलिस आयुक्त ने एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। चार लोगों को जेल भेजने के रूप में इस घटना का सटीक खुलासा करने वाली पश्चिमी पुलिस की कमान आजकल अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित देश प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार आईपीएस अधिकारियों में से एक तेजतर्रार, व्यवहार कुशल और कठोर परिश्रमी जुझारू आईपीएस विजय ढुल के हाथ में है। उनकी कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा पीड़ितों की हर संभव सहायता के साथ ही नौकरी के अब तक के कार्यकाल में अनेक शातिरों सबक सिखाने में भी सफल हो चुकी है।घटना की गहराई से छानबीन से निकले निष्कर्ष के आधार पर ककवन थाना क्षेत्र के इस बहुचर्चित दोहरे हत्या डकैती कांड का सटीक खुलासा करवाने में पूर्ण रूप से सफल रहने वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के जुझारू आई पी एस डी सीपी पश्चिम विजय ढुल की जहां तक डीसीपी पश्चिम के रूप में चुनौतीपूर्ण नियुक्ति का सवाल है, उसे उनकी कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ और पीड़ितों के हित में अपने कर्तव्य का पालन सदैव निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना ही माना जा रहा है। यही नहीं यूपी की पुलिस सेवा में आने के बाद उनके अब तक के कार्यकाल के विवेचन से यह भी साबित होता है कि हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले सरल और शालीन स्वभाव के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले लोकहित में अपनी धुन के पक्के जुझारू आई पी एस विजय दुल ने अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ समझौता आज तक नहीं किया ।इस घटना का मास्टर माइन्ड हिमांशु था वह मृतक के परिवार व राजकुमार एवं उसके परिवार से पूर्व से कई वर्षों से परिचित था।रात्रि को समय लगभग तीन बजे जब छम्मीलाल और उनकी पत्नी गहरी नींद में सोये थे तब हिमांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध दम्पत्ति की गला घोंट हत्या कर लाखों का माल भी लूट कर फरार हो गये थे | फिलहाल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके दो अन्य फरार साथियों की तलाश में भी छापे मार रही है।