सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में रामपथ, भक्ति पथ के किनारे स्थित भवनों, दुकानों आदि में एकरूपता लाने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जारी फसाड डिजाइनिंग को लागू करवाने हेतु गठित टीमों यथा जूनियर इंजीनियरों आदि के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आज रामपथ के स्थलीय निरीक्षण के समय लोगों से फसाड आदि डिजाइनिंग के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी उससे यह प्रतीत हुआ कि लोगों में डिजाइनिंग आदि को लेकर भ्रम की स्थिति है। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा गठित टीमों द्वारा लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पथ के किनारे स्थित सभी दुकानदारों से अवगत कर उनकी दुकानों में वार्म लाइट लगवाये तथा समानता लाने का पूरा प्रयास करें। सभी टीम के जे0ई0 प्रतिदिन सुबह शाम पथ के किनारे निर्माणाधीन दुकानों, भवनों का निरीक्षण जरूर करें तथा यह भी ध्यान रखे कि रोड सीमा में कोई भी निर्माण कार्य न होने पाये, इसके लिए विकास प्राधिकरण एक लिखित गाइडलाइन जारी कर प्रतिबंधित करें। रोड, सीमा ओपन टू स्काई होनी चाहिए। सीमा के भीतर किसी दुकानध्भवन का छज्जा आदि नही निकलने पाये तथा लोगों को सड़क सीमा के बाद 3 फुट छोड़कर निर्माण कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाय तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण की गठित टीम के सदस्यों द्वारा प्रत्येक दूसरे दिन आपस में बैठक कर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये गये। सभी जे0ई0 अपने निर्धारित चैनेज में यह देख ले कि कितने दुकानोंध्भवनों आदि का निर्माण कार्य प्रारम्भ है और उसका प्रतिदिन निरीक्षण करें।उन्होंने कहा कि सभी टीम आपस में प्रतिद्वंदिता की भावना से कार्य करें कि किस टीम द्वारा कितने भवनोंध्दुकानों में प्राधिकरण द्वारा जारी नक्शे का पालन करवाया। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि ऐसा कार्य करें कि रोज इसकी प्रगति दिखे तथा पहले के और अब के स्थिति में अन्तर दिखना चाहिए तथा इन पथों के किनारे जो नये मकानध्शाॅपिंग काम्प्लेक्स बनने वाले है उनके भूस्वामियों को प्रेरित कर अयोध्या महायोजना 2031 में निर्धारित रोड मानक के अनुसार बनाने के लिए प्रेरित करे।