सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। 14 जनवरी 2023 जनपद में चलाये जा रहे मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार मे स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग लोगो की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विमलेन्द्र षेखर ने बताया कि 28 दिसंबर से विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 9 से 12 माह तक के बच्चों के लिए विटामिन ए की मात्रा आधा चम्मच अर्थात एक एमएल तथा 16 से 24 माह तक के बच्चों के लिए पूरा चम्मच अर्थात दो एमएल तथा दो से पंाच वर्ष तक के बच्चों के लिए विटामिन ए की मात्रा पूरा चम्मच अर्थात दो एमएमल आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा तैयार ड्यू लिस्ट के अनुसार अपेक्षित आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक स्वास्थ्य कार्यकत्री द्वारा दी जा रही है तथा एमसीपी कार्ड पर अपडेट किया जा रहा है।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा संजय कुमार के द्वारा जीरो से 5 वर्ष तक के सभी चिन्हित बच्चों की प्रविष्टि ई कवच एप्लीकेशन के माध्यम से पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में मीजल्स रूबेला उन्मूलन एवं नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण हेतु 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को एमआर वैक्सीन की दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जानी है, इसकी उपलब्धि हंड्रेड प्रतिशत सुनिश्चित करे। बैठक में सहयोगी संस्थाओं कोल्ड चैन मैनेजर यूएनडीपी दीपक षुक्ला के द्वारा वैक्सीन वेस्टेज रिपोर्ट एवं क्लिंटन हेल्थ के द्वारा एस्पिरेशनल ब्लॉक का डाटा के संबन्ध में बताया कया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव बाल विकास परियोजना अधिकारी विनय कुमार सिंह संजय सिंहप्रबीण विष्वकर्मा पुष्पा मिश्रा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर क्लिंटन हेल्थ, समस्त ब्लॉकों के अधीक्षक, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एवं ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे।