सहारा जीवन न्यूज
अयोध्या 22 नवम्बर 2022 मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। परिवार नियोजन के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए जनपद में सोमवार को ‘’खुशहाल परिवार दिवस’’ मनाया गया । कार्यक्रम मे 2539 महिलाओं को परिवार नियोजन की सेवाएँ दी गयी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय राजा ने बताया कि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया | कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचे लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक कर अस्थाई साधन वितरित किये गए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ0 आरके सक्सेना ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस के दौरान दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा व छाया एवं आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा निःशुल्क मुहैया कराई गई। उन्होंने कहा जिनका परिवार पूरा हो चुका है ऐसे दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने के लिए सलाह दी गई।। पुरुष और महिला नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, कंडोम, छाया और ईसीपी की गोलियां बॉस्केट ऑफ च्वाइस का हिस्सा हैं।
इस मौके पर महिला अस्पताल में आयीं पूजा ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और वह अंतरा की तीसरी डोज लगवाई है | इसी तरह सविता ने बताया कि उनके 3 बच्चे है वह आगे बच्चे नही करना नही चाहती इसके लिये वह दो वर्षों से अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं । नेहा ने बताया कि वह बच्चे नही चाहती है इसके लिये उन्होंने पांच साल पहले पीपीआईयूसीडी लगवाई है |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल ने बताया आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक चिकित्सा इकाई में नए और ऐसे दंपति जिन्हें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए, उनको प्रेरित करने के लिए उनकी मुलाकात परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाने वाले संतुष्ट दंपति से कराकर उनके अनुभव की जानकारी दी जाती है। खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम में कंडोम- 1820 आईयूसीडी- 65, महिला नसबंदी 12 , पीपीआईयूसीडी-28 ,छाया-163 माला-एन-310 , अंतरा इंजेक्शन- 96 , ईसीपी 45 सहित कुल 2539 योग्य दम्पतियों को सेवा प्रदान की गई |