सलोन रायबरेली। एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं न्याय के लिए थाने के चक्कर के चक्कर लगा रही हैं।जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के भारतीय नगर निवासी शीला पुत्री छोटे लाल का आरोप हैं कि मामूली बात को लेकर मां बेटे ने मारपीट किया हैं।जिसके बाद विपक्षियों के विरुद्ध कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।वही पीडित ने बताया कि उमेश पुत्र मोती लाल,विटाना पत्नी मोतीलाल ने मामूली बात को लेकर मारपीट किया।जिसमें मुझे गंभीर चोटें आयी।तहरीर देने के बावजूद तीन दिन से थाने के चक्कर काट रही हूं।तीन दिन बीत जाने के बाद आज तक पुलिस घर नहीं आयी।फिलहाल रोज की भांति आज फिर आयी हू।अगर मुझे न्याय नही मिला तो कप्तान की चैखट पर जाउंगी।वही कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने कहा जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।