अमेठी I जनपद के स्वास्थ्य विभाग में तैनात 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए एक वरदान से कम नहीं है I अक्सर ऐसा देखने को मिलता है I जानकारी के विकासखंड शुकुल बाजार के पूरे तिवारी गांव निवासी लीलावती पत्नी राम चरण को प्रसव पीड़ा हो रही थी , जिस पर आशा कार्यकत्री मीना देवी ने फोन करके 102 एंबुलेंस बुलाया I एंबुलेंस जब उसके घर से प्रसूता को लेकर चली तो रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से उसकी हालत खराब होने लगी I जिसको देखते हुए एंबुलेंस में तैनात पायलट पवन तिवारी ने सड़क के किनारे ही गाड़ी को खड़ी कर दिया I एंबुलेंस में मौजूद स्टाफ रविकांत यादव द्वारा महिला को सुरक्षित प्रसव आशा कार्यकर्ती की मदद से एंबुलेंस में ही करा दिया गया I अब दोनों जच्चा बच्चा सुरक्षित है I प्रसव कराने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सत्थिन में भर्ती कराया गया I प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा एंबुलेंस में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को इस कार्य के लिए काफी सराहना की गई I साथ ही साथ प्रसूता के परिवार वाले भी इसके लिए एंबुलेंस में तैनात स्टाफ व चालक को धन्यवाद दिया I इस तरह के कार्य से जनता में सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति एक विश्वास बढ़ रहा है I