Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

02 से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ

सहारा जीवन
जिलाधिकारी ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर बतायेंगी दिमागी बुखार के रोकथाम के प्रभावी तरीके

अमेठी 02 अप्रैल 2022, जनपद में 02 से 30 अप्रैल 2022 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 15 से 30 अप्रैल के मध्य दस्तक अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों, मोहल्लों तथा वार्डों में नियमित साफ-सफाई, छिड़काव व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार की रोकथाम तथा उससे बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा सीमा मेहरा ने बताया कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, दिमागी बुखार जान लेवा हो सकता हैं, और रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता हैं। दिमागी बुखार से इस लड़ाई में हर सम्भव सभी प्रयास करें। शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करें और सभी को यही करने के लिये प्रेरित करें। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखें। अपने घर के आस -पास साफ-सफाई रखें, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखें, तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित हो तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 02 से 30 अप्रैल 2022 तक चलेगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा खासकर आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर जनसामान्य को दिमागी बुखार से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को जे0ई0 के दोनो टीके लगवाये, स्वच्छ पेय जल ही पीये, पूरी बाह वाली कमीज और पैन्ट पहने, पीने के लिये इण्डिया मार्का-02 के पानी का ही प्रयोग करें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, खुले में शौच न करें, रोजाना स्नान करें, ताकि संचारी रोगों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर बच्चों को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पताल लाये। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है, इसलिए पूरी सावधानी बरतें। इस अवसर पर एसीएमओ डा राम प्रसाद, जिला मलेरिया अधिकारी भिखुललाह विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा जकारिया चौहान
सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

99 Marketing Tips