अमेठी।थाना जामों पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा घटना में प्रयुक्त 01 अदद कुल्हाड़ी आलाकत्ल, 01 अदद जूट की रस्सी, 01 अदद मोबाइल व 01 अदद डस्टन कार सं0 यूपी 36 ई 6263 के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष जामो मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 73ध्2022 धारा 302,201 भादवि में नामजद व वांछित अभियुक्त मुकेश कौशल पुत्र सीताराम कौशल निवासी कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष को डस्टन कार सं0 यूपी 36 ई 6263 के साथ गोमऊ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद कुल्हाड़ी, 01 अदद जूट की रस्सी शव मिलने के स्थान के पास से बरामद हुई।थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ से प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कौशल व संदीप सिंह (मृतक) पुत्र दयाशंकर सिंह निवासी इमलिया कला माल्हा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर दोनों दोस्त थे। संदीप सिंह (मृतक) जब वर्ष 2017 में जेल में था तब अभियुक्त मुकेश कौशल उससे मिलने नही जा रहा था जिस बात को लेकर मृतक संदीप सिंह फोन पर मुकेश कौशल को धमकी दिया था जमानत पर छूटने के बाद संदीप सिंह ने मुकेश कौशल से कहा कि जब मैं जेल में था तब तुम मेरे खिलाफ शिकायत किए थे मैं तुमको जिन्दा नहीं छोड़ूँगा । इसी कारण साजिस के तहत अभियुक्त द्वारा संदीप सिंह को अपने घर बुलाकर शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया तथा शव को छिपाने के लिए इसी वाहन सं0 यूपी 36 ई 6263 से ले जाकर रेशी नहर पुलिया से आगे नहर में फेंक दिया था।