अमेठी। 01 अप्रैल 2022 : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा मेहरा ने बताया कि जनपद में 3 जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 70373 अंत्योदय कार्ड धारकों का कार्ड बनना है। लक्ष्य के सापेक्ष 15118 लोगो का आयुष्मान कार्ड अभी तक बन चुका है, शेष लोगो का कार्ड अभी बनना बाकी है । उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 241199 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
मुख्य चिकत्सा अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दिनांक 23 जुलाई 2021 को शासनादेश जारी किया जा चुका है । अंतोदय लाभार्थी समाज के सबसे गरीब व वंचित परिवारों से आते हैं अतः स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिकता के आधार पर इन लाभार्थियों को शीघ्र आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय लाभार्थियों के डाटा में आधार नंबर एवं राशन कार्ड नंबर उपलब्ध है जिसकी सहायता से लाभार्थियों का सत्यापन आसानी से करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। ब्लॉक वार लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक माह के भीतर शत प्रतिशत अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय लाभार्थियों को प्रत्येक माह में दो बार कोटेदारों द्वारा नि:शुल्क राशन का वितरण किया जाता है। राशन की दुकान पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई की सेवाएं ली जाएंगी। आवश्यक होने पर आरोग्य मित्रो को भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों एवं कोटेदारों से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। निर्धारित तिथि को कार्ड बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करने में क्षेत्रीय आशाओं एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।