वीरेन्द्र सिंह तिलोई-अमेठी(संवाददाता)। बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब तिलोई के पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष शीतला मिश्रा के नेतृत्व में राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह से उनके आवास पर मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष के साथ तिलोई राजभवन पहुंचे पत्रकारों के समूह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि तिलोई को मेडिकल कालेज दिलाने के लिए संघर्ष करते हुए आज आप इसी विभाग के राज्यमंत्री बने और अब तिलोई ही नहीं पूरे प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य शिक्षा को देने की ताकत व जिम्मेदारी आपके हाथों में ही है। राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान करने का जो विश्वास पार्टी संगठन व सरकार के मुखिया ने किया है उसके भरोसे को करके दिखाना मेरी पहली प्राथमिकता है। मोदी और योगी सरकार की सभी योजनाओं के साथ ही प्रदेश और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में बहुत कुछ करके बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्प हूँ। इस अवसर पर संरक्षक बैजनाथ मिश्र, अध्यक्ष जितेंद मिश्र, महामंत्री इरशाद अहमद, जय प्रकाश पाण्डेय, नालिनेश श्रीवास्तव, डब्बू शुक्ला, उमेश त्रिवेदी, प्रमोद कुमार, शैलेश नीलू, पवन मौर्य, मोजीम खान, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।