Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई को लेकर किया प्रदर्शन,लगाए सरकार विरोधी नारे

रायबरेली। कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वाहन पर पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसजनों द्वारा प्रदर्शनकिया गया इस क्रम में शहर के वरिष्ठ कांग्रेस जानो ने एल.पी.जी सिलेंडर व मोटर साइकिल के साथ प्रदर्शन करते हुवे सरकार विरोधी नारे लगाए।
वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार दीक्षित व सईदुल हसन ने महंगाई के मुद्दे सरकार की जनविरोधी नीतियों को बढ़ती महंगाई का कारण बताया व कहा कि बढ़ती महंगाई से देश का हर खासो आम हलकान है।
शहर उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने कहा कि कहा कि पांच राज्यो में हुवे चुनावों से पूर्व सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल पर दाम कम करना व चुनावो के उपरांत लगातार भारी बढ़ोतरी किया जाना देश की जनता के साथ छल है। उन्होंने कहा कि महगाई के खिलाफ जनादेश पाने वाली सरकार चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने की मंशा के फल स्वरूप जनता की जेब पर डाका डालने पर उतारू है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष सुनील कुमार, सेवादल की प्रांतीय सचिव अनीता श्रीवास, मीसम नकवी, मो. अरशद, हाजी अनवर, स.भूपेंद्र सिंह, रूपेश चंद्रा, फहद हसन बबलू, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips