तिलोई। अमेठी, थाना मोहनगंज के अन्तर्गत शारदा सहायक खण्ड 28 मे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चौदह वर्षीय बालक को नहर मे फेक कर लापता हो गये बताते चले कि दोपहर दो बजे बच्चे नहर मे स्नान हेतु राजामऊ पुल के पास गये हुये थे वहा बच्चों ने देखा कि चौदह वर्षीय बालक पडा है उसे मिलकर बाहर निकाला कुछ राहगीर तिलोई की बाजार नहर के रास्ते आ रहे थे उन्होंने उन्की पहचान आमिद खान um14 वर्ष के रुप मे शकरगंज निवासी के रुप मे किया जिसकी सूचना घर पर मौजूद मा जाकिरा को दिया और थानामोहनगंज की पुलिस को दिया मौके पर शकरगंज चौकी इंचार्ज बृजभूषण पाठक पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द़ तिलोई अपने साधन से लेकर आये जहा उपस्थित डाक्टर पकंज गुप्ता ने प़ार्थमि क उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय रायबरेली रेफर गम्भीर अवस्था मे कर दिया लडके के पिता शाकिर खान ने बताया तीन बेटियो और दो बेटे मे सबसे छोटा पुत्र है मै तुरंत घर मिट्टी देकर हैदरगढ बाराबंकी से आया था घटना स्थल पर पहुचने पर खेतो मे काम कर रहे लोगो ने बताया कि तीन लोग मोटरसाईकिल से आकर फेक कर भाग गये चौकी इंचार्ज बृजभूषण पाठक ने बताया प़ार्थना पत्र मिलने के बाद मामले की जाच खर उचित कार्यवाही की जायेगी