अमेठी। गौरीगंज स्थित इंदिरा गांधी पीजी कालेज के सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कालेज के संस्थापक पं. जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कृति के आदर की भावना भी विकसित की जानी चाहिए। यह शिविर छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के निर्माणकारी कार्यों के लिए प्रेरित करेगा।
गुरुवार को कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मनीषी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर छात्रों को समुदाय से जोड़ने का सशक्त साधन है। इसके माध्यम से शिविरार्थियों में अनुशासन, सेवा व परोपकार के गुणों का विकास होता है। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही शिविरार्थियों ने सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकता का विकास करने सम्बन्धी विभिन्न प्रस्तुतियां दी। वहीं शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए शिविरार्थी करुणा शंकर, आदर्श सिंह, अजय कुमार ओझा, व विभा पाण्डेय आदि को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. रेखा श्रीवास्तव ने शिविरार्थियों से आदर्श नागरिक बनने की अपील की। इस दौरान संस्था की संरक्षक सरला त्रिपाठी, कार्यक्रमाधिकारी डा. केके मिश्र, सतीश श्रीवास्तव के साथ ही डा. विनोद मिश्र, डा. राकेश द्विवेदी व धर्मेन्द्र सिंह मौजूद रहे।