अमेठी। जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों को महीनों से वेतन नहीं मिल रहा। जिसको लेकर आज स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ ऑफिस पर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएमओ से मिलकर समस्या से निदान दिलाने की मांग की है।
इस बाबत गौरीगंज सीएचसी पर कोविड आपरेटर पद पर कार्यत संजू यादव बताती हैं कि 15 जून 2021को मेरी नियुक्ति हुई थी। कार्य करते हुए 9 महीने हो गये हैं लेकिन सिर्फ तीन माह का ही वेतन मिला। डीएम, सीएमओ, एडीएम, सीडीओ के यहां रोज जा रहे हैं यहां तक कि हम लखनऊ भी जाकर आ चुके हैं परंतु हमारी कही पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।अधिकारी कहते हैं कि हमारी जिम्मेदारी नहीं है। अब हम कहा जाए समझ नहीं आ रहा है। हम यही चाहते हैं कि जैसे हमें तीन माह का वेतन दिया गया है वैसे ही बाकी छः महीनो का वेतन भी दिया जाए।
इसी क्रम में फुरसतगंज सीएचसी पर ओटी टेक्नीशियन पद पर कार्यत राहुल तिवारी बताते हैं कि मैं पिछले 6 महीने से नौकरी कर रहा हूं। लेकिन मुझे अभी एक भी महीने का वेतन नहीं मिला है। जब भी सीएमओ के पास आते हैं तो वो झूठ बोल देते हैं कि अभी आप की ऑनलॉइन अटेंडेंस नहीं लगी है। जबकि हम ऑफलाइन अटेंडेंस हमेशा लगाए हैं और उसको जमा भी किये हैं। जिले के जितने भी जिम्मेदार अधिकारी हैं वह सीएमओ के ऊपर डाल देते हैं और सीएमओ मैडम कहती हैं कि अभी बजट नहीं आया है। आप लोग ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।यही सब बहाना बताकर हमको वापस भेज दिया जाता है। नौकरी करने के बावजूद दूसरो से कर्जा लेकर किसी तरह जीवन चलाया जा रहा है। जिससे कर्जा लिया है अब वो भी तकादा कर रहा हैं। और मारपीट करने को तैयार हैं हम बहुत परेशान हैं।