अमेठी: डॉक्टर लीना शरद शिल्पी को टीकरमाफी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर की निदेशक नियुक्ति किया गया। डॉ. लीना शरद शिल्पी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेटेलाइट परिसर का डायरेक्टर बनाए जाने पर कर्मचारियों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। डॉक्टर लीना शरद शिल्पी ने कुलपति के साथ-साथ अन्य स्टॉफ़गण व कर्मचारी-गण का आभार प्रकट किया। डायरेक्टर बनाये जाने पर सोशल मीडिया पर चहेते लोगों द्वारा बधाई एवम शुभकामनाओं का दौर तेज़ी से जारी हो गया। इस मौके पर कपिल पाण्डेय, जय बहादुर सिंह, पवन तिवारी, पंकज सिंह, लक्ष्मी यादव, ओमकार, जगन्नाथ पाण्डेय, दीपक, कमलेंद्र, शंभू नाथ यादव सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग व स्टाफगण उपस्थित होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। भारी संख्या में आये हुए लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की और डायरेक्टर जी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उस दौरान डायरेक्टर डॉक्टर लीना शरद शिल्पी ख़ूब पसन्न दिखाई दी।