विष्णु कान्त श्रीवास्तव / राकेश द्विवेदी
बछरावां रायबरेली। स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक ,गीत , व्याख्यान और पोस्टर के माध्यम से प्रधान प्रतिनिधि अवध एवं पूर्व प्रधान सहित अनेक ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जल संरक्षण मानवता के लिए वरदान है। जल ही जीवन है। जल संरक्षण करके प्राकृतिक संपदा को जीवन दान दे सकते हैं। चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि जल संचयन के माध्यम से हम भावी पीढ़ियों के जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं इसलिए जल का सदुपयोग किया जाए। परीक्षा प्रभारी डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने जीवन के लिए जल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया और आये हुए गांव के बच्चों को बिस्कुट और टाफियां वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य, पुस्तकालय विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर बृजेश, डॉ निधि ने अपने सारगर्भित विचारों के माध्यम से ग्राम वासियों और स्वयं सेवकों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुखबीर सिंह राजकुमार रामचंद्र प्रवीण कुमार ईश्वर दींन सुनील आदि उपस्थित रहे।