के के सिंह/ राकेश द्विवेदी
रायबरेली। शहर के मनिका सिनेमा रोड पर कुछ माह पहले अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य एक कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया था। सीवर लाइन की सफाई करने के लिए पम्प के अंदर सफाई कर्मचारियों को उतारा गया जिसमें दो कर्मचारियों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बताते है कि लाइन का काम कर रही घारपूरे कंपनी के कर्मचारी है मृतक। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद दोनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद सीवर टैंक से निकाला गया। निकालने के बाद तत्काल रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों कर्मचारियों को मृत घोषित किया दोनों युवक बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो यहां पर नौकरी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह मनिक रोड स्थित सीवर के मेनहोल में उतरकर श्रमिक सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एक-एक करके दोनों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डा. शिवकुमार ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक संजू नागर वृंदावन मथुरा, जबकि दूसरा मृतक जोगेशर राजाखेड़ा राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। इस कार्य के लिए शासन से कार्यदायी संस्था जल निगम है। वहीं काम कराने के लिए फर्म घारपूरे इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड को नामित किया गया है। घारपूरे फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके बेरा ने बताया कि तोमर कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य कराया जा रहा था।