सुल्तानपुर।नगर के मालगोदाम रोड पर समाजसेवी नागेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह के आवास पर उनके संयोजन में आयोजित ब्लाक प्रमुख, डीडीसी,बीडीसी, प्रधान, सभासद गणों के कार्यक्रम में सुल्तानपुर- अमेठी विधान परिषद सदस्य उम्मीदवार निवर्तमान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईमानदारी, सेवा, समर्पण ही हमारी जमा पूंजी है। हमने अपने राजनीतिक जीवन में जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों के दु:ख, दर्द, मुसीबतों में मदद करने का कार्य किया है।उन्होंने कहा मेरे राजनीति का मकसद लोगों की सेवा और मदद करना है।श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित मतदाताओं वोट करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद व अन्य जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान व स्वाभिमान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आरए .वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह एक नेक, ईमानदार व जुझारू नेता हैं।उन्होंने उपस्थित सैकड़ों बीडीसी,प्रधान, सभासद,डीडीसी व ब्लाक प्रमुखों से उनको दिल खोलकर वोट करने की अपील की। कार्यक्रम के आयोजक नागेंद्र प्रताप सिंह भोला सिंह ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों का गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अशोक पाठक ने किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम को वरिष्ठ चिकित्सक डा.आर.पी सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, दूबेपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, प्रवीण मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।इस मौके पर भाजपा नेता विजय सिंह रघुवंशी, सभासद रमेश सिंह टिन्नू, संतोष सिंह, अरुण सिंह,मिथिलेश चौरसिया,आमोल बाजपेयी,दिनेश चौरसिया,मंगरु प्रजापति,अरूण द्विवेदी, बाबी सिंह,अजय पाण्डे, रणविजय सिंह, पंकज दूबे सहित सैकड़ों बीडीसी,प्रधान व सभासद मौजूद रहे।