लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की योगी कैबिनेट 2.0 का विस्तार हुआ वही उत्तरप्रदेश सरकार में पुनः उपमुख्यमंत्री बने केशव मौर्य के समर्थकों ने मुलाकात कर बधाईयाँ दी वही फैज्जुलागंज वार्ड़ तृतीय पार्षद अमित मौर्य ने उपमुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की वही पार्षद अमित मौर्य ने फैज्जुलागंज वार्ड़ के निवासियों के लिये सरकार की प्रमुख योजनाओं से जोड़ने को लेकर कैम्प लगवाया पार्षद अमित मौर्य ने बताया कि शिक्षा का अधिकार योजना के अंतर्गत आप अपने 7 वर्ष आयु के बच्चों की निशुल्क पढ़ाई के लिए विद्यालय में दाखिला हेतु फार्म भर सकते हैं, बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल निशुल्क रहेगी इसके साथ साथ आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, ज़ीरो बैलेंस खाता, विश्कर्मा योजना, सुमंगला योजना, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओ से सम्बंधित जानकारी दी व आनलाइन प्रक्रिया सुनिश्चित की जिससे क्षेत्रवासियों एवं पात्र लोगों को लाभ मिल सके।