Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

नगरडीह गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प,कई गंभीर रूप से घायल

अमेठी -विकासखंड भादर के थाना पीपरपुर नगरडीह गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये। होली के दिन किसी बात को लेकर 2 गांव के व्यक्ति आपस में भिड़ गए बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने लगे जिसमें 6 लोग घायल हो गए नगरडीह गाँव के दीप नारायण दुबे पुत्र कृष्ण मुरारी दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सर में चोट लगी मौके पर पहुंची पीपरपुर थाना पुलिस उनको भादर सीएससी में भर्ती कराया जहां प्रथम उपचार के बाद ज्यादा चोट लगने से उन्हें गौरीगंज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया उनकी हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई है, पीपरपुर थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता के अनुसार दीप नारायण दुबे के बगल के गांव के दो लोगों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए। झगड़ा बढ़ गया तथा इसने हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल किया।
अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर के दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

99 Marketing Tips