अमेठी -विकासखंड भादर के थाना पीपरपुर नगरडीह गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये। होली के दिन किसी बात को लेकर 2 गांव के व्यक्ति आपस में भिड़ गए बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने लगे जिसमें 6 लोग घायल हो गए नगरडीह गाँव के दीप नारायण दुबे पुत्र कृष्ण मुरारी दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सर में चोट लगी मौके पर पहुंची पीपरपुर थाना पुलिस उनको भादर सीएससी में भर्ती कराया जहां प्रथम उपचार के बाद ज्यादा चोट लगने से उन्हें गौरीगंज जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया उनकी हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई है, पीपरपुर थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता के अनुसार दीप नारायण दुबे के बगल के गांव के दो लोगों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए। झगड़ा बढ़ गया तथा इसने हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल किया।
अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर के दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।