अमेठी- जनपद में पूर्व प्रधान सहित चार लोगो की हत्या में वांछित एक अभियुक्त को एक कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त शुक्ला थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 78/22 धारा 147,148,149, 302, 307, 504, 506, 34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित अभियुक्त नितिन तिवारी पुत्र रामशंकर तिवारी नि0 ग्राम तिवारी का पुरवा मजरे गुंगवाछ थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ियों से 01 अदद कुल्हाड़ी आलाकत्ल बरामद हुई । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।