सहारा जीवन
अमेठी।थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा हत्या के आभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 01 अदद गंडासा बरामद किया है। उ0नि0 निर्मल सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित वारण्टी व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 51/2022 धारा 302,201,34 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्त 1.सावित्री पत्नी स्व0 राकेश पाण्डेय उम्र करीब 35 वर्ष, 2.अंकित उर्फ राहु पाण्डेय पुत्र राम प्रकाश पाण्डेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण पूरे फल्लू पाण्डेय मजरे महोना पूरब थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को महोना पावर हाउस के पास से समय करीब 05ः50 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अदद गड़ासा आलाकत्ल शव बरामद होने के थोड़ी ही दूर स्थित बाग से बरामद हुआ व रक्त रंजित तौलिया अभियुक्ता के घर से बरामद हुआ । थाना बाजार शुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्ता सावित्री ने बताया कि मेरे पति राकेश पाण्डेय (मृतक) आए दिन नशा करके मेरे साथ मारपीट व लड़ाई झगड़ा करते थे तथा मेरे देवर अंकित के साथ मेल-जोल का विरोध करते थे इसलिए मैने अपने देवर अंकित के साथ पति राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर दिनांक 15.03.2022 को जब पति राकेश नशे में कमरे में सो रहे थे व बच्चे बाहर चले गए थे । मैंने अपने पति राकेश (मृतक) के हाथ पकड़ लिए थे व मेरे देवर अंकित ने लोहे के गड़ासे से गले व सिर पर कई वार करके जान से मार दिया तथा अपने देवर के माध्यम से यह खबर फैला दी कि मेरे पति राकेश पाण्डेय गायब हो गए हैं । शाम को मौका पाकर अंकित के साथ मिलकर पति राकेश के शव को सरसों के खेत में फेंककर भाग आए थे । अभियुक्त अंकित उर्फ राहुल ने सावित्री के बयानों का समर्थन करते हुए राकेश पाण्डेय की हत्या करने की बात स्वीकार किया ।