अमेठी। हत्या के अभियोग में 04 नफर अभियुक्त, 01 अदद लोहे की सरिया, 01 अदद घास काटने की लोहे की तलवार व 01 अदद बांस का टुकड़ा के साथ गिरफ्तार किया है।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी उमाकान्त शुक्ला मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 78/22 धारा 147,148,149, 302, 307, 504, 506, 34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में वांछित 04 अभियुक्त बृजेश कुमार यादव पुत्र रामदुलारे यादव, रामदुलारे यादव पुत्र स्व0 बच्चालाल निवासीगण राजापुर मजरे गुंगवाछ थाना व जनपद अमेठी, रामशंकर तिवारी पुत्र बेनीमाधव तिवारी,.आशा तिवारी पत्नी रामशंकर तिवारी निवासीगण तिवारी का पुरवा मजरे गुंगवाछ थाना व जनपद अमेठी को अमेठी अंतू रोड बाईपास ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि विपक्षी संकठा प्रसाद यादव से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है इसी विवाद में दिनांक 15.03.2022 को हम लोगों ने विपक्षियों को लाठी डण्डे व अन्य औजारों से मारा था । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है