हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्त्ताओ नेताओ ने मंडी गेट के अंदर ई वी एम आने जाने वाली गाडियों की चेकिंग की , जिस पर हरदोई एडीएम के ड्राइवर ने 100 अज्ञात सपा कार्यकर्तोओ पर प्राथमिकी लांच की। इसी सिलसिले में जनपद पुलिस ने यूथ ब्रिग्रेड के प्रदेश सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू को कल उनके आवास से गिरफ्तार किया। देर शाम कोर्ट से जमानत मंजूर हुई ,परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ने बताया समाजवादी अनुशाषित पार्टी के सिपाही है ,मुकदमा राजनीतिक व गलत लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे न्याय पालिका पर पूरा विश्वास था। इस मौके पर एमएलसी राजपाल कश्यप, सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ,यूथ अध्यक्ष नीरज अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू सहित सभी साथियों एवं अधिवक्ता साथियों ने आभार जताया है।