सहारा जीवन अमेठी, । जनपद में बी.एस.एल. लैब के शुरू होने से अब कोविड और आरटीपीसी की जांच संयुक्त चिकित्सालय में पुन: शुरू हो गई है। अब लोगो को जांच का परिणाम मात्र 6 घंटे के अंदर मिल सकेगा । यह जानकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज के सीएमएस डॉ बी पी अग्रवाल ने दी।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जनपद में कोविड काल को देखते हुए शासन द्वारा जांच हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई। लेकिन पिछले कई माह से बजट के अभाव में आरटीपीसीआर और कोविड की जांच के लिए सैंपल बाहर भेजा जाता था। इसके कारण लोगो का काफ़ी समय खराब होता था। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अब आर.टी.पी.सी.आर. और कोविड की जांच की व्यवस्था पुन: उपलब्ध हो गई है। इससे अब मात्र 6 घंटे के अंदर ही जांच का परिणाम दे दिया जा रहा है। इस सुविधा से लोगो को अब पासपोर्ट सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं में भी लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान 250 लोगों की जांच की गई, जनपद में यूपीएमसीएल का कोड मिल जाने के कारण संयुक्त जिला चिकित्सालय पर दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था भी है। इसका लाभ जनपद के लोगों को मिल रहा है, इसके अलावा नेत्र चिकित्सक के रूप में डॉ. शैलेंद्र बाथम के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।