सहारा जीवन
लालगंज, प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज के नव निर्वाचित विधायक जीतलाल पटेल का सगरासुंदरपुर बाजार मे कार्यकर्ताओं ने गाजेबाजे के साथ गर्मजोशी से किया स्वागत एवं अभिनंदन।समाजसेवी संजय शुक्ल के संयोजन मे सगरासुंदरपुर बाजार मे आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि विश्वनाथगंज की जनता ने मेरे प्रति जो विश्वास जताया है उसके प्रति मै आजीवन आभारी रहूँगा तथा विश्वनाथगंज विधानसभा का चहुंमुखी विकास करने का प्रयास करुगा।तथा जनता के दुख सुख मे सदैव भागीदार रहूंगा।समारोह का संचालन अनूप त्रिपाठी ने किया। संयोजक संजय शुक्ल ने स्वागत किया।इस अवसर पर उदयराज तिवारी, प्रदीप तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, संजीव तिवारी, धनंजय शुक्ल, अरविंद शुक्ल, शिव यादव,संतोष वर्मा,लालता सोनी, बृजेश शुक्ल, पंकज शुक्ल, सुरेश सिंह, लल्लू वर्मा मोटू शुक्ल आदि मौजूद रहे।