सहारा जीवन अमेठी- जनपद में कोटेदार से गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन नही देता ओर जिनको देता भी है तो घटतौली करता है। 7 मार्च को ज्ञापन देकर कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
मामला जामो ब्लाक के गौतमपुर का है। जहां कोटेदार राजकारन मिश्रा पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार महीनो राशन नहीं देता है।परेशान ग्रामीण चक्कर पर चक्कर काटते रहते है पर कोटेदार की सेहत पर कोई असर नही पड़ता। जब ग्रामीण शिकायत करने की बात करते है तो कोटेदार गाली-गलौज करता है और धमकी देता है कि जो करना है कर लो राशन नही दूंगा।जबकि अंगूठा हर महीने दो बार लगवा लेता है पर राशन एक बार भी नही देता। कोटेदार के दो लड़के भी जो कार्डधारको से बहुत बुरा व्यवहार करता है।
7 मार्च को इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया था लेकिन जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की गई। जिसको लेकर आज हम ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर पुनः एक बार फिर ज्ञापन सौप कोटेदार के विरुध्द कठोर कर्रवाई करने की मांग कर रहे है।जिसपर एसडीएम ने ज्ञापन ले कोटेदार के खिलाफ कठोर कर्रवाई करने का आश्वासन दिया है।