सहारा जीवन
राय बरेली-नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी आदरणीय गोपेश पाण्डेय नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी आदरणीय संजय कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका रोशनी अग्रहरि आज 12/3/2022 को विकास खंड डलमऊ के घुरवारा ग्राम सभा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चंद्रभूषण गंज मे स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिषद स्वच्छता श्रमदान के अंतर्गत साफ सफाई की गई और उपस्थित सभी छात्र छात्राओं के मध्य साफ सफाई, हरियाली, वृक्षारोपण, जल की सुरक्षा एवं सीमित उपयोग पर गोष्ठी कर श्रमदान के माध्यम से अपने आवासीय परिसर को स्वच्छ किया गया। ताकि हमारा परिवार एवं समाज गंदगी मुक्त हो सके एवं बीमारियों से मुक्त हों। सभी प्रतिभागियों से जल के श्रोत को सुरक्षित करने एवं उसकी बचत हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका एवं वार्डन सुप्रिया द्वारा सभी परिसर में वृक्षारोपण कर अभियान की सफलता हेतु सभी बच्चों से जल की बचत एवं स्वछता हेतु निर्देशी किया गया एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों को ऐसे आयोजन की प्रशंसा की गयी। ऐसे अवसर पर सहायक अध्यापिका सहायक अध्यापिका सीता यादव, फरीदा अर्चना तिवारी पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका पुर्णिमा अग्रहरि व अन्य विद्यालय समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।