सहारा जीवन अमेठी।नमामि गंगे परियोजना के तहत नेहरू युवा केन्द्र प्रयागराज व के स्पीयर हेड टीम का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अतिथि प्रशिक्षक सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने प्रतिभाग किया ।तथा युवाओ मे काम कर देश को नयी दिशा की बात कही। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी जागृति , जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ,राज्य प्रशिक्षक चन्द्र मणि मिश्र आदि के साथ स्पीयर हेड टीम लीडरो के साथ चर्चा , परिचर्चा , सवालो का समुचित समाधान किया गया . ।प्रयागराज मे गंगा जी से जुडी सभी जल धाराओ , श्रोतो को चिन्हांकित करे। संरक्षण, प्रबंधन , सहभागिता , लोक भागीदारी पर व्यापक चर्चा हुई .।प्रशिक्षण मे युवाओ ने प्रतिभाग किए।