सहारा जीवन रायबरेली -शहर कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में त्रिपुला चौकी इंचार्ज निखिल भरद्वाज व उनकी टीम ने उक्त प्रकरण में अदालत द्वारा फरार अपराधी अब्दुल मोबिन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सदर कोतवाली क्षेत्र के बरईपुर स्थिति आवास पर धारा 376 व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना हरचंदपुर मैं दर्ज मुकदमा में अंतर्गत 82 की नोटिस चस्पा कर डुगी पिटवाई इस क्रम में इस पड़ोस के लोगो को गवाह के तौर पर रख कर अभियुक्त के आवास पर नोटिस भी चस्पा किया गया।