अमेठी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर हुआ टोलियों का गठन एवं नियुक्त हुए टोली नायक। आर0आर0पी0जी0 कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर दिनांक 11 मार्च 2022 से 17 मार्च 2022 तक प्रमोद आलोक इण्टर मीडिएट कालेज मंगलमपुर में संचालित हो रहा है। शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ओ0पी0 त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पूज्य राजर्षि तथा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन से किया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ राष्ट्र के विकास एवं राष्ट्र निर्माण के लिए छात्र एवं छात्राओं को शिविर में पूर्ण अनुशासन के साथ रहकर शिविर के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर बल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह शिविरार्थियों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए संकल्पित होकर व्यक्तित्व विकास के लिए अनुशासन के महत्ता पर अपने उदगार व्यक्त किये। इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 अनूप कुमार सिंह, डॉ0 पवन कुमार पाण्डेय, डॉ0 सुधीर सिंह, राजनीति विज्ञान के असि0 प्रोफेसर डॉ0 आशीष कुमार शुक्ला अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 देवेन्द्र मिश्र ने किया।