अमेठी। शिक्षकों के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों से संबंधित समस्याओं पर वित्त एवं लेखा अधिकारी रामेंद्र कुमार मौर्य से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा ।जिसके प्रमुख रूप से माह फरवरी 2022 का वेतन होली के पूर्व भुगतान करने, मकान किराया छूट का लाभ आयकर में देने , शिक्षकों के अवशेष वेतन भुगतान पत्रावली , 3% डीए का भुगतान ,पिछले एरियर के भुगतान के लिए लंबित पत्रावली का शीघ्र समाधान करने,कार्यालय में जमा समस्त देयकों का भुगतान 31 मार्च 2022 के पूर्व कराने ,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों के विद्यालय आवंटन से पूर्व की एनपीएस धनराशि उनके एनपीएस खातों में पोस्ट करने संबंधी समस्याएं प्रमुख थी। जिस पर वित्त लेखा अधिकारी रामेंद्र मौर्य कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि होली के पूर्व फरवरी माह के वेतन का भुगतान कर दिया जाए । वही डी ए व एरियर के भुगतान के संबंध में बताया कि आगामी 14 मार्च को होने वाले बैठक में 7 करोड़ रुपए की ग्रांट की मांग की जाएगी। यदि मांग स्वीकृत हो गई तो एरियर व डी ए का भुगतान कर दिया जाएगा। एनपीएस संबंधी समस्या पर उन्होंने आश्वासन दिया कि मार्च के बाद दोबारा अवशेष ग्रांट आने पर एनपीएस की धनराशि उनके खातों में प्रेषित कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र, जिला मंत्री आशुतोष पांडे, जिला संयुक्त मंत्री चंद्रभान यादव,दिनेश तिवारी,प्रमोद कुमार मिश्र ,अखिलेश मिश्र,, डॉ.सुधीर अग्रहरी, प्रियांशु पांडेय,कपिल पटेल ,नीलेश प्रताप सिंह,सोहनलाल कोरी, आशीष मिश्रा , पारसनाथ तिवारी, निर्भय सिंह , हरिकेश यादव ,जितेंद्र कुमार शुक्ला , अरविंद पांडे ,शालिनी गुप्ता, विनोद तिवारी, प्रशांत विक्रम सिंह, शैलेश चंद्र शुक्ला, सिद्धार्थ मिश्रा,अनिल साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।