संतोष कुमार चौरसिया
तिलोई अमेठी-थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, आलाकत्ल चाकू के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 26/22 धारा 302,201 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्त बब्लू उर्फ अब्दुल रब को इन्हौना चौराहे के पास से स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 32 एलके 5669 के साथ गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में ज्ञात हुआ कि रामदत्त मिश्र (मृतक) पुत्र स्व0 गोकरन प्रसाद द्वारा गाड़ी खरीदने के उद्देश्य से बब्लू उर्फ अब्दुल रब पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम पूरे बरवन मजरे टिकरहुवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को लगभग 09 लाख रुपए दिया गया था जिसे बब्लू उर्फ अब्दुल रब ने धोखे से उन पैसों को अपने ट्रकों की किस्ते जमा करने में लगा दिया था । इसकी जानकारी जब रामदत्त मिश्रा को हुई तो उन्होने इसका विरोध किया तो बब्लू उर्फ अब्दुल रब उनको रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा । इसी क्रम में दिनांक 20/21-02-2022 की रात्रि में बब्लू उर्फ अब्दुल रब, अलीम मास्टर व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा रामदत्त मिश्र को जो अपने दुकान के बरामदे में सोए हुए थे उनकी हत्या कर दी थी । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर सोना का ताल मजरे पन्हौना के पास छोटी नहर के पास झाड़ियों से एक अदद चाकू आलाकत्ल बरामद हुआ । आलाकत्ल चाकू बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।