सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। अनिल प्रजापति प्रतिनिधि श्रीमती महराजी देवी विधायक ने 186 अमेठी विधानसभा के सभी देवतुल्य मतदाताओ का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुये सादर प्रणाम करता हूं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के सभी समर्थको, सहयोगियो और सभी समाजवादी साथियो को भी इस जीत की बधाई। मुश्किल वक्त पर आप सबने मेरी मां और सपा प्रत्याशी महराजी प्रजापति जी की जीत मे जो सहयोग दिया और हमारे संघर्ष मे हमारा हौंसला बढाया। हम आप सबको प्रणाम करते हैं, आपका आभार व्यक्त करते हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले पांच सालों मे हम आपकी उम्मीदो पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। विकास के जो काम रूक गये थे उन्हें पूरा किया जायेगा।