अमेठी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत 10 मार्च को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराने हेतु 22 मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण राकेश कुमार मिश्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डॉ अंकुर लाठर नोडल अधिकारी मतगणना कार्मिक/प्रशिक्षण की अध्यक्षता में कराया गया मास्टर ट्रेनर द्वारा निम्न कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया, कुल 304 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया जिसमे नरेंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी अंबर मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं l अजीत कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, मुख्य विकास अधिकारी डा अंकुर लाठर द्वारा तेजभान सिंह सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक को निर्देशित किया गया कि संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागाध्यक्ष को पत्राचार कर अवगत कराएं।
मास्टर trainers द्वारा कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तृत से वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना किस प्रकार से की जानी है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई बताया गया कि डाक मतपत्रों की गणना शुरू होने के 30 मिनट के बाद इबीएम मतगणना शुरु की जा सकेगी, जिसमें ईवीएम हेतु नियमानुसार मतगणना का कार्य करने के पश्चात कंट्रोल यूनिट में रिजल्ट बटन दबाने पर कैंडिडेट का रिजल्ट प्रदर्शित होगा तत्पश्चात मतगणना पर्यवेक्षक प्रारूप 17 के भाग 2 पर मतगणना कर परिणाम में अभ्यर्थी वार कार्मिक तौर पर यथा प्रदर्शित परिणाम को ध्यान पूर्वक नोट करेगा जिसके बाद अपेक्षित होने पर परिणाम बटन को पुनः दबएंगे ताकि अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता उपयुक्त को नोट कर सकेंगे परिणाम नोट के बाद परिणाम सेक्शन का आवरण बंद करके कंट्रोल यूनिट को स्विच ऑफ कर दिया जाएगा यदि परिणाम प्रदर्शित होने के समय किसी अभिकर्ता द्वारा यह मांगा जाए कि उनके द्वारा परिणाम लिखने में कुछ छूट गया है तो एंड के बाद रिजल्ट बटन को पुनः दबाकर परिणाम प्रदर्शित किया जा सकेगा परिणाम का अंकन प्रपत्र 17 के भाग 2 में तैयार करके अपने हस्ताक्षर करने के उपरांत रिटर्निंग अफसर को उनकी टेबल पर हो रहे टेबुलेशन के लिए समर्पित कर देंगे जो संबंधित कार्मिक द्वारा समर्थित विवरण का प्रति हस्ताक्षरित करेंगे तथा प्रपत्र 20 में अंकित की जाएगी इस हेतु नियुक्त कार्मिकों को या विवरण सौंप दिया जाएगा मतगणना का यह क्रम तब तक चलेगा जब तक संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की कंट्रोल यूनिट बाहर निकलकर मतगणना परिणाम ना आ जाए।
ईवीएम कंट्रोल यूनिट अथवा बीबीपेट आदि की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रत्येक मतगणना केंद्र के अलग-अलग निर्धारित अनुपूरक सामग्री में प्रमाण पत्र प्रेषित करेंगे आदि प्रकार की विस्तृत प्रक्रिया से मास्टर ट्रेनर लोगों द्वारा डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के पर्यवेक्षण में समस्त संबंधित मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 9 मार्च 2022 को रणवीर इंटर कॉलेज गौरीगंज में आयोजित किया गया है जिसमें आ.रो. एवं ऑब्जर्वर अपने विधानसभा में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।
विधानसभावॉर मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा में कोविड-19 के दृष्टिगत दो कमरों में मतगणना का कार्य किया जाएगा जिसमें 14 टेबल मतगणना हेतु 3 टेबल रिजर्व एक टेबल या रोहित वह एक टेबल आरो एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर हेतु उपलब्ध रहेगी मतगणना का कार्य लगभग कुल 29 से 31 राउंड में पूर्ण किया जाना है।