विष्णु कान्त श्रीवास्तव बछरावां/राकेश द्विवेदी
बछरावां रायबरेली। बीते दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में तैनात एंबुलेंस यूपी 32 बीजी 8968 के ईएमटी (आईडी 159952) व पायलट वीरेश कुमार (आईडी 153304) की सूझबूझ से प्रसूता हसरतुन निशा पत्नी हरसत अली उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम सुखदेव खेड़ा दोस्तपुर का एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। जिसके पश्चात एंबुलेंस के ईएमटी नंदकिशोर व पायलट वीरेश कुमार की सूझबूझ से प्रसव कराकर जच्चा एवं बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में भर्ती कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं तो ईएमटी पायलट की सूझबूझ की वजह से। संबंधित एंबुलेंस के ईएमटी एवं पायलट की सूझबूझ की चहु ओर सराहना हो रही है।