सहारा जीवन अमेठी – जनपद में स्वास्थ्य कार्यक्रम को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के सभी बीसीपीएम (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) एवं संगिनी की कलस्टरवार बैठक कर उनका क्षमता वर्धन किया गया। कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा मेहरा ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को समुदाय तक पहुँचाने में आशा, संगिनी, व बी.सी.पी.एम. की अहम भूमिका है,
डॉ. सीमा ने कहा कि जनपद की समस्त संगिनी एवं बीसीपीएम को माहवार योजना से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि डायरिया से बचाव व उपचार, केवल स्तनपान, कम वजन के बच्चे का प्रबंधन, जन्म योजना बनवाना, संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन, नवजात में खतरे के लक्षणों की पहचान व सन्दर्भ, गर्भवती का जल्द पंजीकरण एवं बी एच आई अपडेशन, उच्च जोखिम गर्भवती महिला, प्रीटर्म बेबी, लेबर की पहचान एवं रेफरल प्रसव पश्चात महिला में खतरे के लक्षणों की पहचान, टीकाकरण एवं वीएचएनडी की सेवाओं की गुणवत्ता , नवजात शिशु की देखभाल, निमोनिया से बचाव एवं उपाय और गैर संचारी रोग – इन सभी पर हमारे स्वास्थ्य कर्मी कार्य कर रहे हैं ।
इस मौके पर मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएचएम डी. देवनाथ ने कहा कि आशा संगिनी एवं बीसीपीएम अपने क्षेत्र से संबंधित समस्त आशाओं को सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सहयोग देंगे, इस मौके पर डीपीएम बसंतराय, डीसीपीएम अशोक यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालू गुप्ता सहित आशा संगिनी व बीसीपीएम ने प्रतिभाग किया ।