सहारा जीवन अमेठी 28 फरवरी 2022। जनपद में क्षय रोग के प्रति लोगो को जागरूक बनाने को लेकर शासन से एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान चलाने के आदेश मिलने के बाद जिला क्षय रोग विभाग तैयारियों में जुट गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पीके उपाध्याय ने बताया कि नौ से 22 मार्च तक जनपद में एसीएफ अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से लगभग चार लाख लोगो की स्क्रीनिंग की जाएगी, कैंपेन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों की जानकारी देंगी और मिलते-जुलते लक्षण वालों की टीबी की जांच कराएंगी। पहली बार शासन ने एसीएफ के दौरान 20 फीसदी आबादी की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। अब तक एसीएफ में केवल 10 फीसदी आबादी की स्क्रीनिंग की जाती थी,
पीपीएम कोर्डिनेटर प्रशांत पाण्डेय ने बताया कि लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की निशुल्क जांच कराएं। उन्होंने बताया टीबी की पुष्टि होने पर सरकार की ओर से न केवल निशुल्क उपचार किया जाता है बल्कि उपचार जारी रहने के दौरान बेहतर पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान रोगी के बैंक खाते में किया जाता है। उन्होंने बताया कि क्षय रोग से अब घबराने की नहीं बल्कि समय रहते जांच और उपचार कराने की जरूरत है। नियमित उपचार के बाद टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 1जनवरी 2020 से अब तक 3269 मरीजों को उपचारित किया जा चुका है जब कि 1341 मरीजों का इलाज चल रहा है,