अमेठी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक और मुठभेड़ कर 02 शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा और गोकशी करने के विभिन्न उपकरण व 01 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
कमरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकशी करने वाले कुछ लोग नोती दुबे का पुरवा मजरे कठौरा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के पीछे खण्डहर के पास छुट्टा जानवरों को पकड़कर गोकशी करने की नीयत से इकठ्ठा हुए हैं । इस सूचना पर थाना कमरौली पुलिस द्वारा 02 टीमें बनाकर मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तभी बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरा बदमाश मौके से भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया । घायल बदमाश के पास पहुंच कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी थी । घायल बदमाश से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अरशद उर्फ सोनू पुत्र मुकर्रम अली उर्फ ढोढ़े निवासी किला (इस्लामगंज) मजरे इन्हौना थाना इन्हौना व दूसरे ने अपना नाम हसीब उर्फ लादेन पुत्र नसीम उर्फ करीम निवासी दक्खिनगांव मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी बताया । तत्पश्चात घायल अभियुक्त अरशद उर्फ सोनू को उपचार हेतु पुलिस बल के साथ सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग आज यहां छुट्टा गोवंशी पशुओं को पकड़ कर गोकशी करने के लिए आये थे। गिरफ्तार अभियुक्त अरशद के विरुद्ध उन्नाव, बाराबंकी और अमेठी जिले में कुल 8 मुकदमे तो वहीं दूसरे अभियुक्त हसीब उर्फ लादेन के विरुद्ध रायबरेली और अमेठी जिले में कुल 9 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।