Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

अशोक की लोक कल्याणकारी धम्म नीति पर की गई चर्चा

सहारा जीवन न्यूज

रायबरेली। भारत में बौद्ध धम्म के पुनरुत्थान में अशोक के योगदान एवं त्रिपिटक में अभिधम्म के मूल सिद्धांतों पर धम्म विचया कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अशोक महान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा अशोक की लोक कल्याणकारी धम्म नीति की चर्चा की गई।उनके द्वारा बनवाये गए प्रमुख शिलालेखों, स्तंभ लेखों का वर्णन किया गया। अशोक विजयदशमी की प्रासंगिकता, बौद्ध स्तूपों का निर्माण, तृतीय बौद्ध संगीति पर विस्तृत संवाद हुआ।कार्यक्रम का आयोजन धम्मा फाऊंडेशन इंडिया के द्वारा किया गया। अध्यक्षता डॉ संजय भारती ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में प्राचार्य राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर निहस्था डॉ जयशंकर जी, फिरोज गांधी कॉलेज में बीएड विभाग रायबरेली के प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्रा, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मौर्य, धम्मा फाउंडेशन के प्रमुख ट्रस्टी और फाउंडर अखिल सिंधु तथा उपाशिका आशा ने लोगों को अभिधम्म का परिचय कराया तथा धम्मसंगनी की विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील दत्त ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडवोकेट शिवनारायण मौर्य, राम सजीवन धीमान, सुरेंद्र मौर्य, सरोज अनिल कुमार, सभाजीत यादव, बृजेश कुमार मौर्य, कृपा शंकर मौर्य, मुकेश कुमार मौर्य, एडवोकेट चंद्रभान मौर्य,राजेश कुरील, रोहित चौधरी, आसाराम रावत, नीरज रावत, संगीता रावत, कमला बौद्ध, प्रमोद कुमार बौद्ध, कमल कुमार बौद्ध, के आर रावत, चंदन सोनकर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips