Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

पांचवीं बार मान्यता समिति के अध्यक्ष बने हेमंत तिवारी का हुआ भव्य स्वागत

सहारा जीवन न्यूज

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समित के अध्यक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी का लखीमपुर में भव्य स्वागत किया गया.

उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समित का लगातार पांचवी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर यू पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन शाखा लखीमपुर खीरी ने स्वागत समारोह का आयोजन किया. जिसमें लखनऊ से आये समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, यूपीडब्ल्यूजेयू के प्रदेश अध्यक्ष टी बी सिंह समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीडब्ल्यूजेयू लखीमपुर ईकाई के अध्यक्ष कुलदीप पहवा ने की.

कार्यक्रम में श्री पहवा ने हेमंत तिवारी से पत्रकारों से संबंधित कई समस्याओं, पत्रकार पेंशन , मान्यता स्थाई समिति, प्रेसक्लब का निर्माण, पत्रकार आवास आदि को उठाया और उनके निराकरण की मांग की. पत्रकारों को संबोधित करते हुये हेमंत तिवारी ने कहा कि मैं सदैव पत्रकार हितों के लिए लड़ता रहता हूं. उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे सभी राज्य पत्रकारों को पेंशन दे रहे है,किन्तु उत्तरप्रदेश में अभी तक नही मिल पाई है,जिसके लिये वह दस वर्षो से लगातार प्रयास कर रहे है. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मुख्यमंत्री जी की सैद्धांतिक सहमति हो गई है शीघ्र ही पेंशन

मिलने की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. स्थाई समिति की मांग पर श्री तिवारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय मे शासनादेश जारी करा दिया था फिर भी कुछ जिलों से शिकायते मिल रही है कि अभी तक स्थाई समिति नही बनी है जिसके लिए वह सीघ्र ही मुख्य सचिव से मिलकर बात करूंगा. हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का नाम बदल कर उसका नाम मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए.

यूपीडब्ल्यूजेयू के प्रदेश अध्यक्ष टी बी सिंह ने कहा कि पत्रकारों के पेंशन की प्रक्रिया जारी है,उन्होंने तिवारी जी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली से पत्रकारों में ऊर्जा आ जाती है.

कार्यक्रम का संचालन व समापन महामंत्री सुबोध शुक्ल ने किया,स्वागत समारोह में हिंदुस्तान के प्रभारी मयंक बाजपेई,कमल मिश्र, शारिक खान,सकील अयूबी ने भी अपने विचार रखे। स्वागत समारोह में शक्तिधर त्रिपाठी, शबाब खान,रमेश मिश्र, चन्द्र शेखर शुक्ल,प्रतीक श्रीवास्तव,रितेश भसीन,अनुज शुक्ल, बी के सिंह, अनूप रंजन मुखर्जी, सुरेंद्र मिश्र, स्पर्श सिन्हा, सर्वेश शुक्ल, राजेन्द्र गुप्ता, इलियास चिस्ती,देवेश पांडेय,सुनील सोनी, रामजीत सिंह, विकाश शुक्ल, संजय गुप्ता,रामजी सिंह, हर्ष गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे.

99 Marketing Tips