Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आईएफडीसी सेन्टर का किया निरीक्षण

सहारा जीवन न्यूज

जनपद में डी0ए0पी0, यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध।

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आई०एफ०डी०सी० सेन्टर गौरीगंज, अमेठी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सेन्टर पर 1.70 मै०टन डी०ए०पी०, 32.94 मै०टन यूरिया भौतिक रूप में उपलब्ध थी, जिसका मिलान पी०ओ०एस० मशीन से कराते हुये जिलाधिकारी को आई0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर लॉगिन करते हुए कृषकों द्वारा क्रय कैसे किया जाता है की पूरी जानकारी को स्वयं देखा गया साथ ही उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी अमेठी से जनपद में उर्वरक की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में यूरिया 13488 मै0टन, डी०ए०पी० 3600 मै0टन, एन0पी0के0 1360 मै0टन, एस०एस०पी० 2222 मै0टन उपलब्ध है। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पैक्स माधवपुर में उर्वरक ब्रिकी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जहां पर लगभग 08-10 किसानों द्वारा उर्वरक क्रय किया जा रहा था, पैक्स माधवपुर में 09 मै०टन डी०ए०पी० उपलब्ध था तथा 03 मै0टन का वितरण आज किया गया जिसका सत्यापन पी०ओ०एम० मशीन के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ए०आर० कोऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी अमेठी को किसानों की खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरित कराये जाने तथा एक एकड खतौनी पर एक बोरी डी०ए०पी० किसानों को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पी०सी०एफ० केन्द्र गौरीगंज का भी निरीक्षण कर प्रतिदिन की निकासी ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करते हुये प्रीपोजिशनिंग डी0ए0पी0 को समस्त पैक्स पर उपलब्ध कराकर 25 अक्टूबर 2024 तक एक रैक डी०ए०पी० जनपद में मंगवाना सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अक्टूबर माह हेतु डी0ए0पी0 के कुल लक्ष्य 3121 मै०टन के सापेक्ष आज तक 4666 मै०टन की उपलब्धता कराते हुये 1068 मै०टन का वितरण कराया गया है तथा 3600 मै०टन डी0ए0पी0 जनपद में अभी उपलब्ध है, जनपद में डी0ए0पी0 तथा अन्य उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है।

99 Marketing Tips