सहारा जीवन न्यूज
– घर से कोचिंग के लिए निकली थी छात्रा ,रेलवे ट्रैक पर मिली लाश ,चप्पल और मोबाइल भी गायब ,बलात्कार की भी आशंका ,जांच में जुटी पुलिस
– कानपुर में 5 साल के भीतर तीन दर्जन से ज्यादा लड़कियों की हत्या और आत्महत्या की घटनाएं
कानपुर। उत्तर प्रदेश के अति संवेदनशील जिले कानपुर की लड़कियां हत्या किए जाने की हद तक असुरक्षा के हालातों से जूझ रही हैं,जिसके क्रम में एक और छात्रा की हत्या कर दी गई। उसकी आज शनिवार को लाश रेल पटरी से बरामद की गई है। साथ ही चप्पल और मोबाइल भी गायब है। घटना में बलात्कार किए जाने की भी आशंका व्यक्त की गई है । फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र की है ,जहां आज शनिवार को चौबेपुर के महाराजपुर गांव निवासी अरशद अली की बेटी सानिया (17) का शव अर्ध नग्न अवस्था में अमलिया गांव चौबेपुर के रेलवे ट्रैक पर मिला। उसके साथ बलात्कार किए जाने की भी आशंका व्यक्ति की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने गांव महाराजपुर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जहां छात्रा का शव मिला वह स्थान एक किलोमीटर दूर है। ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि छात्रा कोचिंग के बजाए घटनास्थल पर कैसे पहुंची। वह खुद गई या फिर उसे कोई वहां पर ले गया। इसके बारे में भी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
वैसे कानपुर में यह घटना पहली नहीं है। बीते 5 साल के भीतर यहां लगभग 3 दर्जन से भी अधिक लड़कियां प्रेम प्रपंच समेत विभिन्न कारणों से मौत का शिकार बनाई जा चुकीं हैं। यहां समय-समय पर अज्ञात युवतियों की लाशें भी बरामद होती रही हैं जिनमें अधिकांश की शिनाख्त आज तक नहीं हो पाई है।