शिवपाल सिंह उर्फ गांधी व राम अकबाल सिंह अध्यक्ष पद तथा रेनू सिंह चीनी मिल उपाध्याय पद की प्रत्याशी बनी
सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी ने सहकारी गन्ना विकास समिति सुलतानपुर व बेलवाई के अध्यक्ष पद तथा चीनी मिल सहकारी समिति के उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बताया कि शिवपाल सिंह उर्फ गांधी पुत्र स्व.बाल बहादुर सिंह को सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, सुलतानपुर व राम अकबाल सिंह पुत्र उदय भान सिंह को सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड,बेलवाई के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।वही रेनू सिंह पत्नी उमेश सिंह को सहकारी चीनी मिल समिति लिमिटेड, सुलतानपुर के उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड सुलतानपुर व बेलवाई के अध्यक्ष पद का नामांकन 17 अक्टूबर को 11 बजे क्रमशः रूद्रनगर , स्टेशन रोड व बेलवाई में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय पर होंगा।वही चीनी मिल सहकारी समिति लिमिटेड सुलतानपुर के उपाध्यक्ष पद का नामांकन 18 अक्टूबर को होंगा।इन पदों पर 11 निर्वाचित व 2 नामित डायरेक्टर वोटर होंगे।