सहारा जीवन न्यूज
सीडीओ ने आयोजित कराई जनपद के समस्त पंचायत सचिवों तथा पंचायत सहायकों की डिजिटाइजेशन हेतु कार्यशाला
अमेठी । मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में कार्यरत अथवा तैनात पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायकों को मिशन कर्मयोगी के तहत डिजिटलाइज कराने जाने हेतु कार्यशाला विकास भवन सभागार में पंचायती राज विभाग के माध्यम से आयोजित कराई जा रही है जिसके क्रम में आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को तहसील मुसाफिरखाना के विकास खंड जगदीशपुर, मुसाफिरखाना तथा शुकुल बाजार के कुल 225 पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिवों द्वारा इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायक के पदायित्वों को अथवा कार्यों को डिजिटलाइज करने के विचार विमर्श मौके पर उपस्थित कर्मियों के साथ प्रस्तुत किए गए तथा एक-एक करके उनके सुझावों पर भी चर्चा की गई तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के सोशल मीडिया अकाउंट जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार प्रसार में वृद्धि हो सके इस हेतु बनाए जाने के निर्देश दिए गए तथा ऑनलाइन दस्तावेजों के आदान-प्रदान हेतु ई-मेल अकाउंट बनाने के भी निर्देश दिए गए इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा काम को कम समय में करने हेतु क्लाउड स्पेस जैसी ड्राइव, शीट, स्लाइड, डॉक्यूमेंट इत्यादि क्लाउड सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया तथा शासन की अथवा केंद्र सरकार की वर्तमान में संचालित अद्यतन योजनाओं के बारे में त्वरित जानकारी हेतु MY Scheme एप तथा उमंग एप के बारे में भी जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त पंचायत सचिवों तथा पंचायत सहायकों को उन्हें डिजिटलाइज इस आशय के साथ किया जा रहा है कि ग्रामीणों को कम समय में योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी तथा लाभ प्राप्त हो सके तथा पंचायत के डिजिटलीकरण होने से निम्न सुविधा प्राप्त होने की संभावनाएं अधिक हो सकेंगी :-
– डिजिटलीकरण होने से शासकीय सेवाओं और योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को प्राप्त करने में सरलता होगी।
– डिजिटलीकरण से पंचायत के काम करने के तरीका में सरलता होगी।
– डिजिटलीकरण से शासकीय सेवाओं को और बेहतर किया जा सकेगा।
– डिजिटलीकरण से वंचित पात्र लोगों तक शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा सकेगा।
– डिजिटलीकरण होने से क्लाउड पर ग्राम के नागरिकों की पत्रताओं तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा तथा डाटा आदान-प्रदान में सरलता होगी।
उपरोक्त बिंदुओं जैसी महत्वपूर्ण लाभों के बारे में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त कर्मियों को अवगत कराते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनोज त्यागी को निर्देशित किया गया कि एक-एक करके समस्त पंचायत सचिवों से आज के कार्यशाला में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हो तो उसके बारे में उन्हें पुनः जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनोज त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ श्री सुभाष चंद्र पांडेय, जिला मिशन प्रबंधक श्री सूर्य प्रताप सिंह तथा श्री आकाशदीप उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल का इस कार्यशाला के माध्यम से मुख्य उद्देश्य पंचायत सचिवों और सहायकों को डिजिटल उपकरणों और तकनीकी ज्ञान से सुसज्जित करना है, ताकि वे ग्रामीण विकास कार्यों को आधुनिक और पारदर्शी तरीके से कर सकें। मिशन कर्मयोगी के तहत शुरू किए गए इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा, जिससे गांवों में विकास की रफ्तार को गति मिलेगी।