सहारा जीवन न्यूज
अमेठी पुलिस और बाइक सवार एक शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक अवैध तमंचा व उसकी बाइक बरामद किया है। जानकारी के अनुसार रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जायस जनपद अमेठी मय हमराही द्वारा चेकिंग के दौरान नसीराबाद रोड लोहिया पुल के पास मौजूद थे कि तभी नसीराबाद बार्डर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुराने पुल के उबड़ खाबड़ मार्ग की तरफ भागने लगा व पुलिस बल को अपने पीछे आता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे अभियुक्त मौके पर ही गिर गया, पास जाकर देखा गया तो अभियुक्त के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हुआ है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मारूक अहमद उर्फ राजा पुत्र महमूद अहमद निवासी पूरे हसन मजरे हरकरनपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष बताया । अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 के 2792 के कागजात मांगने पर दिखा न सका। सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह ने मीडिया से बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि ग्राम पूरे मातादीन तिवारी मजरे बेरारा की एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको उसने 15 सितंबर को फोन करके मिलने के लिए गांव के बाहर ट्यूवबेल के पास बुलाया था जहां हम दोनों मिले थे। उसके बाद उसकी प्रेमिका उसके साथ चलने की जिद करने लगी लेकिन वह उसको अपने साथ नही ले जाना चाहता था। इसी बात को लेकर उन दोनो मे कहासुनी हो गयी । अभियुक्त ने बताया कि वह गुस्से में पास में पड़ी ईंट उठाकर जान से मारने की नियत से उसके सिर पर मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और वह वहीं पेड़ के पास ईट फेंककर भाग गया था।
इस मामले में मुकदमा दर्जकर पुलिस अभियुक्त की तालाश में लग गई थी। इसी दौरान 22 सितंबर को जायस पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नसीराबाद रोड पर पोलिया के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो अभियुक्त पुलिस पर फायर कर भागने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी और बाइक सहित वह गिर पड़ा। अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल ईंट बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।