Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

बायो गैस प्लांट से निकलने वाली स्लरी का उपयोग कृषि में तरल उर्वरक के रूप में होगा – सीडीओ

सहारा जीवन न्यूज

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व में तथा जनपद के कृषकों को स्वालंबित एवं सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने वा ग्राम पंचायतों को विकास की ओर अग्रसारित करने के प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण अंतर्गत गोबरधन योजना से जनपद अमेठी कि खारा ग्राम पंचायत में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार रु० 46 लाख की लागत से 145 घन मीटर क्षमता के बायोगैस प्लांट का निर्माण कराया गया है जिससे खारा में स्थित वृहद् गौशाला से दैनिक रुप से निकालने वाले गोबर का प्रबंधन कर 15 किलोवाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है जिसका उपयोग वर्त्तमान में गौशाला में किया जा रहा है जिसे भविष्य में ग्राम पंचायत में लगाये गए स्ट्रीट लाइट में भी किया जायेगा साथ ही बायोगैस से निकलने वाली स्लरी का उपयोग कृषि में तरल उर्वरक के रूप में किया जा जायेगा जिससे भविष्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा जनपद के कृषकों को कृषि में सरलता प्राप्त होगी।

मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी जनपद अमेठी को निर्देशित किया गया है कि प्लांट का संचालन सुचार रूप से होता रहे तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार पंचायतीराज विभाग की योजनाओं से आच्छादित कराए जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।

99 Marketing Tips