सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद में भी अब युवाओं को जिम का शौक बढ़ता जा रहा है और अमेठी से निकलकर अब इस खेल में भी प्रतिभाशाली युवाओं ने गोल्ड हासिल किया है। अमेठी के शाहगढ़ के कपूर पुर गाव के रहने वाले यशो कुमार ने ऑल इंडिया डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 महिला पुरुष प्रतिस्पर्धा में 66 किलो की कैटेगरी में बेंच प्रेस में गोल्ड हासिल किया है। वहीं डेडलिफ्ट में सिल्वर हासिल किए हैं। यह प्रतियोगिता नोएडा में फैमिली फिटनेस फन ( F3 ) के द्वारा 15 तारीख को आयोजित की गई थी। यशो कुमार अमेठी के V 10 फिटनेस जिम में 5 साल से अपने कोच की देख रेख में तैयारी कर रहे थे। इस कम्पटीशन के पहले भी यशु कुमार ने अन्य कम्पटीशन में गोल्ड जीता है । यशो कुमार का कहना है कि अब मेरी तैयारी अंडर 66 किलो वजन में इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेलने की है। आज मै यह जो भी कम्पटीशन जीत रहा हूँ इसमें पूरा श्रेय मेरे माता पिता और कोच राज कुमार जायसवाल और विनोद जायसवाल को जाता है।