Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नोएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की सातवीं बैठक संपन्न

सहारा जीवन न्यूज

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित ज्वाइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की सातवीं बैठक लोकभवन में सम्पन्न हुई। बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया।  मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए कि कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का समय से निस्तारण करायें। इसके अतिरिक्त समन्वय समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।   विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि परियोजना हेतु डेवलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे का कार्य प्रगति पर है। ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, कस्टम , आईएमडी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।   बैठक में अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन श्री एस पी गोयल ,सीईओ नायल डॉ० अरुणवीर सिंह, डायरेक्टर सिविल एविएशन श्री कुमार हर्ष , नायल के नोडल ऑफ़िसर श्री शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ क्रिस्टोफ सैल्मन तथा केंद्रीय एजेंसी के अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips