Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

गांधी के रास्ते पर चलकर ही परास्त होंगी फिरकापरस्त ताकतें- अजय राय

सहारा जीवन न्यूज

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज अगस्त क्रांति एवं उसकी प्रासंगिकता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता गांधी अध्ययन पीठ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व निदेशक प्रो0 राम प्रकाश द्विवेदी जी रहे। गोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय रहे।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रो0 द्विवेदी ने कहा कि साऊथ अफ्रीका में अपने प्रवास से भारत लौटने पर अपने राजनैतिक गुरू गोपाल कृष्ण गोखले जी से मिलकर गांधी जी ने पूछा कि भारत में कैसे कार्य करना है गोखले जी ने कहा कि पूरे भारत का भ्रमण कर लीजिए भारत के लोग ही बता देंगे कि आपको क्या करना है और फिर यहां से शुरू हुई यात्रा ने भारत की आजादी की लड़ाई को एक नया रंग दिया और बंद कमरे की मीटिंगों और ज्ञापनों से निकलकर आजादी की लड़ाई गांधी जी के नेतृत्व में एक जन आंदोलन बन गई।गांधी भारत में पहले ही दिन से ना सिर्फ आजादी की लड़ाई लड़ते हैं बल्कि सामन्तवाद से, पूंजीवाद से एंव फिरकापरस्त ताकातों से भी लड़ते हैं। प्रो0 द्विवेदी आगे कहते हैं कि आज के भारत में भी जो फिरकापरस्त ताकतें हैं उनसे राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं। उन्होंने नारा दिया है कि ‘‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’’।प्रो0 द्विवेदी ने कहा कि गांधी जी द्वारा 1942 से पहले स्थानीय स्तर पर और अलग-अलग वर्गों के लिए सत्याग्रह कर भारत को एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार कर लिया था। फिर चाहे वह असहयोग आंदोलन हो य 24 दिन का दांडी मार्च कर नमक सत्याग्रह हो। किसानों के लिए चंपारण य बारदोली सत्याग्रह हो, मजदूरों के लिए अहमदाबाद मिल सत्याग्रह हो य दलितों के लिए दायोम सत्याग्रह हो। देश एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार था और ऐसे ही माहौल में द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हो गया। सुभाष चन्द्र बोस चाहते थे कि हम युद्ध में धुरी शक्तियों के साथ मिल जाये मगर गांधी जी किसी भी गुट में शामिल हुए बिना यह लड़ाई भारत में ही लड़ना चाहते थे।प्रो0 द्विवेदी ने कहा कि अंग्रेजों ने क्रिप्स मिशन के जरिए औपनिवेशिक स्वशासन का झुनझुना देने की कोशिश की मगर गांधी जी ने कहा कि आप हमें उस बैंक का पोस्ट डेटेड देने की कोशिश कर रहे हैं जो बैंक डूबने वाला है। 08 अगस्त को मुंबई के ग्वालिया टैंक मैदान में अपने 70 मिनट के भाषण में गांधी जी ने कहा कि आजादी से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है। मेहर यूसुफ अली ने भारत छोड़ो का नारा दिया, पंडित नेहरू ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पेश किया और सरदार पटेल ने उस आंदोलन का समर्थन कर दिया।प्रो0 द्विवेदी ने कहा कि गांधी जी मुकम्मल आजादी की बात करते थे और वह बात आज भी प्रासंगिक है। वह राजनैतिक आजादी के साथ सामाजिक विषमताओं से दूर सामाजिक समानता वाली आजादी चाहते थे, आर्थिक रूप से सब संपन्न हो ऐसी आर्थिक समानता वाली आजादी चाहते थे। गांधी जी की सोच थी कि जब तक शोषण हर स्तर पर समाप्त नहीं होगा तब तक आजादी के कोई मायने नहीं है।गोष्ठी में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम गांधी के रास्ते पर चलकर ही फिरकापरस्त ताकतों को परास्त कर पायेंगे। श्री राय ने कहा कि आज देश के हालात अंग्रेजी हुकूमत के समय से भी ज्यादा खराब हैं। इस दौर में भी राहुल गांधी जी भारत जोड़ने की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल जी गरीबों, पिछड़ों, दलितो, आदिवासियों की सबसे सशक्त आवाज हैं। राहुल जी ने भी गांधी जी की तरह पूरे देश की यात्रा कर इस देश के लोगों की समस्याओं को समझा है और महसूस किया है। और वो अब आमजन को उन समस्याओं से निजात दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।गोष्ठी का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ0 अलीमुल्लाह ख़ान स्वागत भाषण डॉ0 श्रवण गुप्ता, विषय प्रवर्तन डॉ0 अमित कुमार राय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अरविन्द बहादुर सिंह जी ने किया।गोष्ठी में पूर्व मंत्री राज बहादुर सिंह, डॉ0 मसूद अहमद, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रियंका गुप्ता, एड0 प्रदीप सिंह, सचिन रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, रमेश मिश्रा, संजय दीक्षित, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, अंशू त्रिपाठी, पंडित नितिन शर्मा, राजेश सिंह काली, शहाना सिद्दीकी, डॉ. जियाराम वर्मा, संजय शर्मा, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ0 रिचा कौशिक, अनामिका यादव, आलोक सिंह रैकवार, समीर श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, शैलेन्द्र दीक्षित, जितेंद्र वर्मा, विजय पाण्डेय, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

99 Marketing Tips